पंजाब के तरनतारन जिले में शनिवार को एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और इनके 3 बच्चे शामिल हैं। ये सभी घर में सोए हुए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोगों का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश के कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन को इसकी भरपाई करनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उनका कहना था कि परिवार के रिश्तेदार यदि कोई एप्लिकेशन देते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की जांच में हादसे के कारणों का सही-सही पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि घर के एक हिस्से में छत की सपोर्ट के लिए लगा गार्डर फिसल गया था, जिससे छत गिर गई। बारिश के कारण मकान की छत और दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हो गया।
साथ ही कहा जा रहा है कि मकान की हालत पहले से जर्जर थी और उसकी छत पर कुछ कचरा व भारी सामान रखा था। अधिक वजन के कारण छत अचानक ढह गई, जिससे घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए।
यह दुर्घटना तरनतारन के पंडोरी गोला गांव में सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई है। मरने वालों में घर का मुखिया गोबिंदा (40), उनकी पत्नी अमरजीत कौर (36), इन दोनों के तीन नाबालिग बच्चे गुरबाज सिंह (14), गुरलाल सिंह (17) और बेटी एकम (15) शामिल हैं।